Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा, 2500 से अधिक कैमरों से होगी निगरानी

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 15, 2023
03 10 2022 durga puja bhagalpur 23116078

भागलपुर में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. शहर में जगह जगह भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इस वर्ष भी आकर्षण का केंद्र शहर के मारवाड़ी पाठशाला का पंडाल रहने वाला है. दरअसल, मारवाड़ी पाठशाला में इटली के वेटिकन सिटी के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि संघ समिति के तत्वाधान में मेला एयर पूजा का आयोजन होता है.

मालदा के 32 कारीगर 1 महीने से पंडाल निर्माण में लगे हैं. 5 पूजा तक पंडाल अपने पूरे स्वरूप में आ जायेगा. पंडाल में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. षष्ठी पूजा को प्रतिमा स्थापित की जाएगी. लाखों खर्च कर हर वर्ष यहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया जाता है.

बीते वर्ष अयोध्या राम मंदिर के तर्ज पर मंदिर का निर्माण कराया गया था. इसके साथ ही शहर के बड़ी खंजरपुर में दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के तर्ज पर, बरारी में केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर, मुंदीचक में अमरीका के सेंट जॉर्ज यूटा मन्दिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इन्तज़ाम रहेंगे.

हर पंडालों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. शहर भर में कुल 2500 कैमरों से निगरानी होगी. एसएसपी ने बताया कि सभी पंडालों में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. सादे लिबास में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे. वहीं स्मार्ट सिटी के तहत 1800 कैमरे लगाए गए हैं. उससे भी निगरानी की जाएगी. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. थानों में पूजा समिति व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जा रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *