30 साल बाद नवरात्रि पर बना दुर्लभ संयोग! राजयोग से चमकेगी 3 राशियों की किस्मत, होगा बंपर फायदा
आज से नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, जो 24 अक्टूबर तक चलेगी। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के साथ-साथ मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, 30 साल बाद शारदीय नवरात्रि पर खास संयोग बने हैं। शारदीय नवरात्रि पर शश राजयोग, भद्र राजयोग और बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के जानकार बता रहे हैं कि ये योग कुछ राशियों के लिए बेहद खास है। आइए जानते हैं कि शरदीय नवरात्रि पर बनने वाले शुभ योग किन 3 राशियों के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है।
मेष राशि
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शारदीय नवरात्रि पर बनने वाले शुभ संयोग मेष राशि के लिए अत्यंत मंगलकारी है। दरअसल इस दौरान मेष राशि वालों को शश योग, बुधादित्य योग और भद्र राजयोग का शुभ फल प्राप्त होगा। जिसके परिणामस्वरूप हर ओर तरक्की नजर आएगी। इसके साथ ही इस दौरान घर-परिवार में सुख शांति और खुशहाली बनी रहेगी। नौकरी और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लिए नवरात्रि पर बनने वाला खास संयोग बेहद शुभ साबित हो सकता है। दरअसल इस दौरान शश योग, बुधादित्य योग और भद्र राजयोग से विशेष लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही इस अवधि में नौकरी और कारोबार में खूब तरक्की देखने को मिलेगी। पैतृक संपत्ति से लाभ होगा। कार्यस्थल पर अधिकारियों का साथ मिलेगा। इस दौरान आर्थिक संकटों से निजात मलेगी। दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी। संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा।
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 30 साल बाद नवरात्रि पर बना शुभ संयोग, कर्क राशि से संबंधित जातकों के लिए अत्यंत मंगलकारी माना जा रहा है। ऐसे में नवरात्रि की अवधि में नौकरी-व्यापार से जुड़े रुके हुए कार्य पूरे होंगे। इसके साथ ही इस दौरान मां दुर्गा के विशेष आशीर्वाद से तरक्की के नए द्वार खुलेंगे। इस दौरान बिजनेस में आर्थिक उन्नति के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.