छाती पर कलश रखकर माँ दुर्गा की भक्ति में लीन है चटमा के विश्वजीत
शंभुगंज (बांका) चटमा निवासी 30 वर्षीय विश्वजीत कुमार मां की अराधना में अपने छाती पर कलश रखकर पूर्ण करने में लगे हैं। मुंगेर जिले के कमराय दुर्गा मंदिर परिसर में विश्वजीत कुमार साधना कर रहे हैं। विश्वजीत के स्वजनों सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्र प्रारंभ शुरू होने के कुछ दिन पहले कमराय पहुंच गया। रविवार को प्रथम पूजा के दिन पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ छाती पर कलश स्थापित कराया।
विश्वजीत के करीबी भाजपा नेता डा मृणाल शेखर ने बताया कि कमराय में विश्वजीत के बहन का घर है। विश्वजीत के इस कठिन साधना को देख अन्य लोग भी हतप्रभ है। लोग उनकी आस्था देखकर आश्चर्य भी करते हैं और कहते हैं कि यह देवी की कृपा से ही संभव है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.