भागलपुर रेलवे स्टेशन तीन घंटे 40 मिनट देर से पहुंची विक्रमशिला एक्सप्रेस
भागलपुर | आनंद विहार से भागलपुर के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 3 घंटे 40 घंटे की देरी से भागलपुर पहुंची। ट्रेन सुबह 8:15 की बजाए 11:55 पर पहुंची। जबकि गरीब रथ 20 मिनट की देरी से सुबह 11:15 पर पहुंची। दोनों ट्रेन के यहां पहुंचने में 40 मिनट का अंतर था। जबकि आनंदविहार से दोनों ट्रेन के रवाना होने में चार घंटे का अंतर है। विक्रमशिला आनंद विहार से दोपहर 1:15 बजे तो गरीबरथ शाम 5:20 पर खुलती है। 05416 साहिबगंज एक्सप्रेस, 05408 रामपुर हाट एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से यहां से रवाना हुई।