Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शशि थरूर के बयान पर बोले गिरिराज सिंह- ‘सच मुंह पर आ ही जाता है, कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है’

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 20, 2023
GridArt 20231020 130907891

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता शशि थरूरद्वारा अपनी ही पार्टी को परिवारवादी बताने को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई मुंह पर आ ही जाती है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता ने जो कुछ कहा है वो सच कहा है. उनसे जब सवाल किया गया कि कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने कहा है कि कांग्रेस में परिवारवाद है तो उन्होंने कहा कि आखिरकार ये बात मुंह पर आ ही गई. इस दौरान गिरिराज सिंह ने लालू परिवार पर भी जमकर निशाना साधा।

गिरीराज सिंह ने कहा कि शशि थरूर ने जो कहा है वह सच्चाई है उनके मुंह पर यह बात आखिरकार आ ही गई. कांग्रेस के रास्ते पर ही लालू प्रसाद यादव चले हैं और उन्होंने भी परिवारवाद की राजनीति ही की है. अपने परिवार को ही आगे बढ़ाने का काम किया है. जो सच्चाई है वह सामने आ ही जाती है. कांग्रेस के नेता ने जो कुछ कहा है वह सच कहा है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दुर्गा पूजा के दौरान शिक्षक प्रशिक्षण स्थगित होने को लेकर भा बड़ा बयान दिया और कहा कि नीतीश कुमार पहले से ही पलटी मार हैं. जिस तरह से रक्षाबंधन में हिंदू भाइयों ने एकता दिखाई विद्यालय में शिक्षक तो गए लेकिन छात्र-छात्राएं नहीं गईं, उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता चल गया और इस बार भी दुर्गा पूजा में जिस तरह से शिक्षक प्रशिक्षण को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश दिया और जब शिक्षकों ने विरोध किया तो नीतीश कुमार ने पलटी मार ली।

GridArt 20231020 130907891

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *