PAK Vs AFG: अफगानिस्तान की जीत पर जमकर नाचे इरफान पठान, राशिद खान के साथ थिरकाए कदम, देखें वीडियो
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर कर दिया है। सोमवार को उसने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। ये वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा बड़ा उलटफेर रहा। इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था। अफगानिस्तान की जीत के बाद फैंस के रोंगटे खड़े हो गए। जीत के बाद खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, लेकिन यहां एक खास बात रही। जीत के बाद भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान भी जमकर नाचे। वह राशिद खान के साथ खुशी में कदम थिरकाते नजर आए। इरफान का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/irfanpathan_official/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a47dc077-7165-4ef0-bb03-cde9f8716290&ig_mid=D0AAD153-E655-400C-908F-EB8084309199
इरफान ने खुद ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- और मैंने अपना वादा पूरा किया। राशिद खान ने मुझसे कहा कि वे फिर से जीतेंगे और मैंने उनसे कहा कि मैं फिर से डांस करूंगा।
Irfan Pathan and Rashid Khan dancing together 🇮🇳🤝🇦🇫 #PAKvsAFG pic.twitter.com/NvtOqOY78P
— Daily India (@DailyIndiaX) October 23, 2023
इरफान इस वीडियो में अफगानी सॉन्ग पर कदम थिरकाते नजर आ रहे हैं। इरफान का ये रिएक्शन फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वे कई मौकों पर पाकिस्तान के ‘पड़ोसियों’ को सोशल मीडिया के जरिए ट्रोल करते नजर आते हैं।
मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 130 रन की शानदार पार्टनरशिप बनाई। गुरबाज ने 65 और जादरान ने 87 रनों की पारी खेली। 34वें ओवर में जादरान के आउट होने के बाद रहमत शाह ने 77 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 48 रनों की नाबाद पारी खेलकर एक ओवर पहले ही 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी।
पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर हुई पिटाई
पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ, उसामा मीर और शादाब खान की जमकर पिटाई हुई। रऊफ ने 8 ओवर में 53 रन लुटाए तो वहीं मीर ने 8 ओवर में 55 रन दिए। शादाब खान ने 49 रन लुटाए। तीनों को एक भी विकेट नहीं मिला। इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम के सामने सेमीफाइनल तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है। टीम को 5 में से 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से 27 अक्टूबर को है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम किस तरह वापसी करती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.