Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:मायके जाने को तैयार नहीं हुई तो पति ने सिर फोड़ा

ByKumar Aditya

अक्टूबर 26, 2023 #Bhagalpur news, #Crime news
Screenshot 20231026 105421 Chrome

भागलपुर | घोघा निवासी 35 वर्षीया सोनम देवी ने एसएसपी से पति अरविंद चौधरी समेत ससुराल वालों पर पिटाई करने, जान से मारने की कोशिश करने की शिकयत की है। आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह 7 बजे पति ने कहा कि चलो तुमको मायके पहुंचा देते हैं। हमने कहा कि मायके नहीं जाना है। इस पर उन्होंने मेरा बाल पकड़कर दीवार में जोर-जोर से रगड़ दिया, जिससे मेरा सिर फट गया। इसके बाद घर की महिलाओं ने पीछे से मेरा हाथ जोर से पकड़ लिया और किसी ने साड़ी में आग लगा दी। किसी तरह हाथ छुड़ाकर भागे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *