भागलपुर | घोघा निवासी 35 वर्षीया सोनम देवी ने एसएसपी से पति अरविंद चौधरी समेत ससुराल वालों पर पिटाई करने, जान से मारने की कोशिश करने की शिकयत की है। आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह 7 बजे पति ने कहा कि चलो तुमको मायके पहुंचा देते हैं। हमने कहा कि मायके नहीं जाना है। इस पर उन्होंने मेरा बाल पकड़कर दीवार में जोर-जोर से रगड़ दिया, जिससे मेरा सिर फट गया। इसके बाद घर की महिलाओं ने पीछे से मेरा हाथ जोर से पकड़ लिया और किसी ने साड़ी में आग लगा दी। किसी तरह हाथ छुड़ाकर भागे ।