‘हेमा मालिनी तक को नचवा दिया’, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर विवाद
भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक नए विवाद में फंस गए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए दतिया में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा सांसद हेमा मालिनी के नाम का इस्तेमाल किया। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जनसभा को संबोधित करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने हेमा मालिनी का जिक्र किया और कहा कि मैंने दतिया में इस स्तर पर विकास किया है कि न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, बल्कि हेमा मालिनी को नचवा दिया। वीडियो को दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा कि संस्कारी भाजपा के मंत्री का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें। अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते।
संस्कारी भाजपा के माननीय मंत्री जी का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें। अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते। https://t.co/Y6v59GdwIO
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 26, 2023
नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि चरित्र और दिखावे की आलोचना करने वाले बेशर्म भाजपाइयों की हकीकत देखिए। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा नेअपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के बारे में कितनी घटिया बात बोली है… सुन लीजिए।
चाल-चरित्र-चेहरे की दुहाई देने वाले बेशर्म भाजपाइयों की असलियत देखिए।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी जी के बारे में कितनी घटिया बात बोली है… सुन लीजिए।#BJPFailsIndia #ShamelessBJP pic.twitter.com/MMR7jpESBO
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 25, 2023
बता दें कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा चौथी बार दतिया से चुनाव लड़ रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में दतिया से जीत हासिल की। कांग्रेस ने इस सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.