शरद पवार को मिली WhatsApp पर धमकी, पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचीं सुप्रिया सुले
कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यह धमकी एक वेबसाइट के जरिए दी गई है। पवार की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने पुलिस से मदद और न्याय की गुहार लगाई है। वह मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने भी पहुंचीं।
शरद पवार की बेटी व एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, मुझे व्हाट्सएप पर यह मैसेज मिला है। उसके (आरोपी के) फॉलोअर्स ने भी आपत्तिजनक मैसेज किये हैं। जिस तरह से धमकी दी गई है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सुले ने मांग की है कि गृहमंत्री इस मामले पर तुरंत ध्यान दें।
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख बावनकुले ने शरद पवार को धमकी देने कके मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा, डराना-धमकाना हमारे खून में नहीं है। इसके पीछे जो कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
महाराष्ट्र की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मुगल बादशाह औरंगजेब (Aurangzeb) का मुद्दा गरमाया हुआ है। औरंगजेब का महिमामंडन किये जाने के विरोध में हिंदुत्व संगठनों ने बुधवार को कोल्हापुर बंद बुलाया था, जिसने हिंसक रूप ले लिया था। संभाजीनगर, अहमदनगर (अहिल्यानगर) और उसके बाद कोल्हापुर में ऐसी साम्प्रदायिक घटनाओं के होने से तनाव का माहौल बन गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.