पांचवी के छात्र को सिगरेट पीता देख शिक्षक हुआ आग बबूला, स्कूल लाकर इतना पीटा की हो गयी मौत
मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन में एक निजी स्कूल के चेयरमैन पर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. पिटाई से जख्मी छात्र की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना मधुबन थाना क्षेत्र के हरदिया पुल के पास की है. मृतक छात्र के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं. एक सप्ताह पहले पंजाब गए थे, घटना की जानकारी मिलने के बाद वह घर वापस आ रहे हैं।
‘घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजनों की तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी’- प्रमोद पासवान, मधुबन थानाध्यक्ष
क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र स्थित बंजरिया गांव के रहने वाले हरिकिशोर यादव के 14 वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार एक निजी स्कूल की पांचवी कक्षा का छात्र था. विद्यालय मधुबन के हरदिया के पास स्थित है. बजरंगी की मां ने बताया कि बेटा शनिवार को करीब 10 बजे मोबाइल बनवाने के लिए घर से मधुबन गया था. वह हरदिया पुल पर सिगरेट पीने लगा. सिगरेट पीते हुए उसके स्कूल के चेयरमैन ने देख लिया।
इलाज के दौरान मौतः चेयरमैन बजरंगी को पकड़ा और स्कूल लेते गए. कपड़ा खोल कर कथित रूप से बेरहमी से पिटाई की. पिटाई से वह बेहोश हो गया. बजरंगी को मधुबन के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया. जहां से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मुजफ्परपुर में इलाज के दौरान बजरंगी की मौत हो गई. बजरंगी की मौत के बाद भी कोई कुछ नहीं बता रहा था. मुजफ्फरपुर चलने की बात कही जा रही थी. मुजफ्फरपुर जाने के बाद पता चला कि बजरंगी की मौत हो गई है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.