Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बारात में बदला दूल्हा तो वधू पक्ष ने किया शादी से इनकार, बारातियों को बनाया बंधक

BySumit ZaaDav

जून 25, 2023
GridArt 20230625 233517393

बिहार के समस्तीपुर में शनिवार की देररात उस समय हंगामा हो गया, जब जिले के निकसपुर गांव से आई बारात में दूल्हा बदल गया. वधू पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. आरोप है कि जिस लड़के से शादी तय हुई थी उस लड़के के स्थान पर दूसरे लड़के को दूल्हा बनाकर लाया गया है. इसके बाद दूल्हे को देखकर लड़की पक्ष नाराज हो गया. इसके बाद ग्रामीण भड़क गये और दूल्हे को बंधक बना लिया. दोनों पक्षों में सुलह समझौते की बात चल रही है।

दूल्हे के छोटे भाई को सेहरा बांधा:दरअसल बदले दूल्हे के पीछे की वजह भी दिलचस्प है. स्थानीय लोगों ने बताया की शादी जिस लड़के से तय हुई थी वह किसी कारण बारात से पहले नाराज होकर घर से भाग गया. जिसके बाद लड़के पक्ष ने तय दूल्हे के छोटे भाई को सेहरा बांध बारात लेकर निकसपुर पंहुच गया. जहां बारात में बदले दूल्हे को देख नाराज लोगों ने शादी से किया इंकार कर दिया. भड़के ग्रामीणों ने बारात में आये कई लोगों को बंधक बनाकर गांव के ही सामुदायिक भवन में बंद कर दिया।

दूल्हे को देख घरवाले भड़के:उजियारपुर थानाक्षेत्र के निकसपुर गांव में गाजेबाजे के साथ रोसड़ा के मुरादपुर से बारात पंहुची. लेकिन दूल्हे को देख घरवाले भड़क गए. स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार शादी किसी और लड़के से तय हुई, लेकिन शादी करने सेहरा बांधकर कोई दूसरा पंहुच गया. बदले दूल्हे को देख नाराज लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया व इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद शुरू हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. वैसे मामले को सुलझाने के लिए लड़के व लड़की पक्ष की ओर कई लोग प्रयास में जुट गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *