भागलपुर में डेंगू के बाद अब निमोनिया पूरे शहर में तेजी से फैल रहा; पंखा एसी कुलर और ठंडे पानी से रहे दूर
अगर आप इस बदलते मौसम में भी पंखा एसी या कूलर का प्रयोग कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि डेंगू के बाद अब बड़ा बीमारी निमोनिया आपके शहर में काफी तेजी से फैलता चला जा रहा है, अगर आपको सर्दी खांसी और बुखार का लक्षण लग रहा हो तो जल्द से जल्द चिकित्सक के पास जाकर अपना चेकअप कराएं वरना बड़ा रोग उत्पन्न हो सकता है.
मौसम गर्मी से ठंड की ओर रुख कर रहा है, यह शरीर के तापमान पर खासा असर पैदा करेगा इसके लिए पंखे और एसी में ना रहे वही इस निमोनिया के बारे में भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आप गुनगुना पानी का प्रयोग करें एवं पंखा एसी का प्रयोग ना करें और चादर कंबल ढक कर ही रात में सोए, बच्चों को अभी ज्यादा सुरक्षित रखने की जरूरत है फ्रिज के ठंडे पानी आइस क्रीम कोल्ड ड्रिंक से काफी दूर रहे तब जाकर आप निमोनिया जैसे रोग से दूर रह सकते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.