पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेले गए मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली। बाबर आजम की टीम लगभग जीता हुआ मैच केवल 1 विकेट से हार गई। ये वर्ल्ड कप 2023 26वां मैच था जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम 46वें ओवर में ही ऑलआउट हो सकती थी। लेकिन अंपायर के एक फैसले ने पूरे मैच को बदलकर रख दिया। मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अंपायर के फैसले पर बड़ा बयान दिया और हार का कारण भी बताया।

अंपायर के फैसले ने बदल दिया पूरा मैच 

साउथ अफ्रीका की पारी का 46वां ओवर हारिस रऊफ कर रहे थे। रऊफ की एक गेंद पर मैदानी अंपायर ने केशव महाराज को LBW आउट नहीं दिया। इसके बाद डीआरएस लेने पर देखा गया कि गेंद लेग स्टंप पर जाकर टकरा रही थी। लेकिन बॉल का कुछ हिस्सा ही स्टंप पर लग रहा था। ऐसे में इस फैसले को अंपायर्स कॉल दिया गया। अंपायर्स कॉल में मैदानी अंपायर के फैसले को ही माना जाता है। अगर मैदानी अंपायर केशव महाराज को आउट देता तो फिर वह आउट ही माने जाते और पाकिस्तान की टीम यह मैच जीत सकती थी।

मैच के बाद बाबर ने दिया बड़ा बयान

मैच के बाद बाबर आजम ने मैदानी अंपायर के इस फैसले पर बात करते हुए कहा कि यह खेल का एक हिस्सा है। अगर वो आउट दिया गया होता तो फैसला हमारे पक्ष में आता। यह अंपायर की कॉल है, इसलिए मेरा मानना है कि यह खेल का एक हिस्सा है। वहीं, हार का कारण बताते हुए बाबर ने कहा कि हम बहुत करीब गए, लेकिन हमारा अंत अच्छा नहीं रहा। पूरी टीम के लिए यह बेहद निराशाजनक है। हमने बहुत अच्छी तरह से मुकाबला किया। लेकिन बैटिंग में हमने 10 से 15 रन कम बनाए। तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम जीत हासिल नहीं कर सके।

पाकिस्तान की लगातार चौथी हार 

ये वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की चौथी हार है। वहीं, 1999 के बाद साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहली बार वर्ल्ड कप में हराया है। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बना कर जीत अपने नाम की। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.