Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023: टीम की हार को पचा नहीं पाए बांग्लादेशी फैंस, खुद को मारे जूते..Watch Video

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 29, 2023
GridArt 20231029 112207342

वनडे विश्व कप 2023 में 28 अक्टूबर को बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच एक बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिला। रोमांच से भरपूर इस मैच में नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराया। इस हार से बांग्लादेशी फैंस काफी गुस्से में दिखे और ये गुस्सा भी उनका अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए ही थी। बांग्लादेश को मिली हार के बाद स्टेडियम में मौजूद उनके फैंस अपना आपा खो बैठे और ऐसी हरकते करने लगे कि, अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

बांग्लादेशी फैंस ने खुद को मारे जूते

28 अक्टूबर को बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश टीम को टूर्नामेंट की पांचवी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस भी बाहर हो गई है। वहीं, नीदरलैंड के हाथों मिली टीम की इस हार को बांग्लादेशी फैंस पचा नहीं पाए और स्टेडियम में ही जूता उतारकर खुद को मारने लगे।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक फैन खुद को जूता मारकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकालता हुआ दिख रहा है। फैन को ये भी बोलते हुए देखा गया है कि “आखिर तुम नीदरलैंड से कैसे हार सकते हैं। इन खिलाड़ियों को जूते पड़ने चाहिए।”

इस वीडियो को एक बांग्लादेशी फैन सौमिक साहब ने एक्स पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में सौमिक लिखता है कि, “ये सभी फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए काफी दूर से आए थे। इनको स्टेडियम के आस-पास रहने के लिए होटल तक नहीं मिले है और जब टीम मैच हार जाती है तो फैंस को बहुत दुख होता है।”

सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें, इस मैच को हारने के बाद अब बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस भी बाहर हो चुकी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *