सुशील मोदी ने कहा- PM कंडिडेट बनने से पहले नीतीश कुमार गालीबाज मंत्री सुरेन्द्र यादव के बारे में सोचें
पटना: फूलपुर से चुनाव लड़ने और सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव के अधिकारियों को गाली देने के बयान के बहाने बीजेपी के नेता सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हैं.इस कड़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले नीतीश कुमार को फूलपुर और बनारस से चुनाव लड़ने की हसरत पूरी करने से पहले सुरेंद्र यादव जैसे बाहुबली मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।
सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार पहले बिहार को तो सम्भाल लें।उसके बाद आगे की सोचें.सुशील मोदी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार जैसा होना चाहिए !, जिसके मंत्री अफसरों को रोज गाली देते हों और जो खुद बता रहा हो कि उनकी सरकार में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता?
उन्होंने कहा कि मंत्री सुरेंद्र यादव अतुल अपहरण कांड में जेल जा चुके हैं।उनके नाम से गया के लोग डरते हैं। नीतीश कुमार बतायें कि उन्होंने किसके दबाव में ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाये रखा है?
सुशील मोदी ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ के सुशासन वाले उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़कर नीतीश कुमार जीत नहीं सकते। यूपी विधानसभा के पिछले चुनाव में जदयू का खाता नहीं खुला था। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बनारस से प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़ कर बुरी तरह पराजित हो चुके हैं.अब नीतीश कुमार भी अरविन्द केजरीवाल की तरह अपनी इच्छा पूरी कर लें, उन्हें कौन रोकता है? नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि समर्थकों से नारे लगवाने और पोस्टर टँगवाने से कोई पीएम नहीं बनता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.