Cruise in Bhagalpur:भागलपुर के गंगा घाटों पर क्रूज से कीजिए सैर,शादी- बर्थडे पार्टी के लिए भी online करा सकेंगे बुकिंग
Cruise in Bhagalpur : अब भागलपुर के रहने वाले भी गंगा में क्रूज का मजा ले पाएंगे. नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है। इसमें एक सवारी का टिकट मात्र 300 रुपये का है, क्रूज पर शादी विवाह, ऑफिस मीटिंग, मांगलिक कार्य और बर्थडे पार्टी के लिए बुक करा सकते हैं।
अब भागलपुर वासी गंगा में क्रूज का मजा ले पाएंगे. जानकारी के मुताबिक, नवंबर के दुसरे सप्ताह से गंगा में क्रूज का परिचालन शुरू हो जाएगा। क्रूज कंपनी के संचालक निखिल कुमार ने बताया कि यह क्रूज केंद्र सरकार के द्वारा बिहार सरकार को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सौंपा गया है. यह क्रूज सुल्तानगंज से बटेश्वर स्थान तक जाएगा. उन्होंने बताया कि जो लोग सिर्फ 45 मिनट तक इस क्रूज का आनंद लेना चाहेंगे, उनके लिए 300 रुपये का टिकट है. यह भागलपुर के SM कॉलेज, बरारी घाट, आदमपुर घाट पर
उन्होंने बताया कि इसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध है इसमें करीब 300 लोगों को बैठने की क्षमता है। यह इवोल्यूशन टेक एंड इंफ्रा कंपनी के द्वारा चलाई जाएगी. बता दें कि इस क्रूज में रेस्टोरेंट, लाइटिंग, म्यूजिक सहित कई तरह की सुविधा उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि हम लोग सुल्तानगंज से बटेश्वर स्थान तभी जाएंगे, जब कोई पूरे क्रूज को बुक करायेगा अन्यथा हम लोग 45 मिनट गंगा में रोजाना घुमाएंगे। वैसे तो एक यात्री का टिकट मात्र 300 रुपये का होगा, लेकिन जो कोई भी पूरे क्रूज को बुक करते हैं, तो उनको एक घंटे का 25000 रुपये शुल्क चुकाना होगा।
नजदीक से डॉल्फिन के आनंद–क्रीड़ा रामनिक दृश्य देखने को मिलेगी
अब भागलपुरवासी को नजदीक से डॉल्फिन की अठखेलियां देखने को मिलेगी. बता दें कि सुल्तानगंज से कहलगांव तक डॉल्फिन अभ्यारण क्षेत्र है, जहां पर आपको डॉल्फिन हर हमेशा अठखेलियां करती नजर आएगी. वहीं, बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी बटेश्वर स्थान, कहलगांव, विक्रमशिला विश्वविद्यालय गंगा के माध्यम से जाना आसान होगा. निखिल कुमार ने बताया कि शादी विवाह, ऑफिस मीटिंग, मैरेज एनिवर्सरी और बर्थडे पार्टी इन सभी चीजों के लिए भी यह क्रूज बुक किया जाएगा. अभी बरारी गंगा घाट पर यह क्रूज चलेगा, जो कि 45 मिनट तक गंगा में घुमाएगा.
टिकट काउंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसमें सुल्तानगंज, बरारी, कहलगांव व बटेश्वर शामिल हैं. वहीं इसके लिए कंपनी पूरी तैयारी कर ली है. ट्रायल के लिए भी हम लोग लगे हुए हैं. बाहर के लोग भी यहां की न सिर्फ डॉल्फिन के बारे में जानकारी ले पाएंगे बल्कि नजदीक से गंगा को देख पाएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.