कुल्हड़ पिज्जा कपल के बाद अब पाकिस्तानी यूट्यूबर का MMS हुआ लीक, जानिये कौन हैं अलीजा सेहर?
बीते दिनों कुल्हड़ पिज्जा वाले कपल के बारे में आपने सुना ही होगा। कपल का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था, जिसके बाद उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब कुल्हड़ पिज्जा वाले कपल के बाद एक टिकटॉकर भी ऐसे ही किसी कारण के चलते सुर्खियों में है। ये टिकटॉकर जिस वजह से सुर्खियों में आई है, उसने सोशल मीडिया और साइबर सुरक्षा को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
दरअसल, पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार अलीजा सहर अपने प्राइवेट वीडियो को लेकर एक पचड़े में फंस गईं। वायरल वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा और लोग इसपर जमकर रिएक्शन देने लगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, एमएमएस लीक होने के कुछ दिनों बाद चर्चा में आई टिकटॉक स्टार ने मामले को संघीय जांच एजेंसी के साइबर क्राइम में लाया और मुल्तान में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। दुर्भाग्य से, ये पहला मामला नहीं है जब कोई सोशल मीडिया स्टार इस तरह की घटना में फंसा हो, पिछले कुछ महीनों में, कई जाने-माने नाम उनकी सहमति के बिना उनके निजी वीडियो लीक होने को लेकर सुर्खियों में आए थे।
पंजाब के सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर, जो कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से भी लोकप्रिय हैं, यूट्यूबर्स कर्मिता कौर और प्रीत रंधावा से लेकर बांग्लादेशी प्रभावशाली जन्नत तोहा तक… कई प्रमुख हस्तियों को इंटरनेट पर उनके लीक हुए एमएमएस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा।
अन्य पीड़ितों के विपरीत, सहर के दिमाग में एक स्पष्ट आरोपी था और उसने कथित तौर पर इस मामले के पीछे कतर में रहने वाले एक व्यक्ति का नाम लिया था। जांच किए जाने पर उक्त व्यक्ति कथित तौर पर वीडियो को बनाने के लिए सहमत हो गया लेकिन क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करने में अपनी भागीदारी से इनकार कर दिया।
अलीज़ा सहर कौन है?
अलीज़ा सहर पाकिस्तान में एक मशहूर नाम है और अपने सोशल मीडिया कंटेंट के लिए जानी जाती है, जिसे उनके कई फैंस फॉलो करते हैं। वो ज्यादातर अपने दैनिक कामों के टिकटॉक वीडियो बनाती थीं। खेत में अपने परिवार की मदद करने से लेकर घर के बाहर मिट्टी के ओवन में खाना पकाने तक, सोशल मीडिया स्टार ने ऐसी सामग्री साझा की जो घर पर उनके जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.