Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

INDIA Alliance को लेकर दिये नीतीश के बयान पर संजय झा ने दी सफाई, कहा- ‘गठबंधन के आर्किटेक्ट हैं नीतीश’

BySumit ZaaDav

नवम्बर 3, 2023
GridArt 20231103 181728230

पटना के मिलर स्कूल मैदान में गुरुवार को सीपीई की भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली थी. इस रैली में सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से कोई रुचि नहीं है. उनका फोकस 5 राज्यों में हो रहे चुनावों पर है. उसी में वो व्यस्त चल रहे हैं. नीतीश के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने गंठबंधन को आड़े हाथों लिया. शुक्रवार को जदयू ने सफाई दी।

संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना था कि अभी पांच राज्यों में चुनाव है. कांग्रेस वहां कुछ जगह सरकार में है या फिर मुख्य विपक्षी पार्टी है. कांग्रेस उसमें बिजी है और जब यह चुनाव खत्म होगा तो आगे बातचीत होगी।

संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन के आर्किटेक्ट हैं. फाउंडर हैं. बेस बनाया है. इस एलियांस का उनको कुछ लगेगा तो बोलेंगे लेकिन उनके बोलने का मतलब था कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही अब कोई बातचीत होगी. जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर के बयान पर संजय झा ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. बता दें कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि 1 लाख 25 हजार लोगों में बिहार के कितने नए अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जा रहा है, ये सूची सरकार को जारी करनी चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *