Sachin Tendulkar या Steve Smith? वानखेड़े में बने मास्टर ब्लास्टर के स्टैच्यू पर विवाद; सोशल मीडिया पर हलचल
भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर और दुनिया में क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू उनके होम ग्राउंड मुंबई के वानखेड़े में बनाया गया। इसका 1 नवंबर को अनावरण हुआ था। पर अब इस स्टैच्यू को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू के साइड व्यू की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे देखकर लोग कंफ्यूज हो गए हैं कि यह सचिन तेंदुलकर हैं या फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ।
Sachin Tendulkar Or Steve Smith?
सोशल मीडिया पर अब एक विवाद खड़ा हो गया है। लोग इसको लेकर सवाल कर रहे हैं कि यह क्या फिनिशिंग में गलती हो गई कारीगरों से। इस व्यू में सचिन का स्टैच्यू साइड से सचिन को नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ को मानो रिप्रेजेंट कर रहा है। लोग एक्स पर कई पोस्ट कर रहे हैं। सचिन के स्टैच्यू के इस एंगल के साथ स्टीव स्मिथ की फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। हालांकि, सचिन के स्टैच्यू का अनावरण होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी अपने एक्स हैंडल से इसकी जानकारी शेयर की थी।
Tell me Honestly is this Sachin Tendulkar Statue or Steve Smith..!!
Kon tha wo artist jisne itna bada dhokha kar diya 😭 pic.twitter.com/FCy8KMXbGM
— Science Boy (@singhmandeep92) November 3, 2023
It is Smith era and his impact
That's why it looks like Smith's sculpture Maybe they made Steve instead of Sachin but it is the power of Smith#GOAT https://t.co/OWrmUa0x9R— shruti chhura (@shru5218) November 2, 2023
अभी इस मामले पर ना ही सचिन तेंदुलकर और ना ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कोई टिप्पणी की गई है। इसका अनावरण गुरुवार को वानखेड़े में खेले गए भारत और श्रीलंका के मुकाबले से पहले हुआ था। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। इस स्टैच्यू को सचिन तेंदुलकर के स्वर्णिम क्रिकेट करियर के उपहार स्वरूप सौंपा गया था। जैसे ही यह फोटो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर हलचल का माहौल बन गया है।
Steve smith statue unveiled at Wankhede stadium but somehow people are saying it Sachin #SachinTendulkar #BleedBlue pic.twitter.com/to24nVzP8O
— $hyju (@linktoshyju) November 1, 2023
सचिन तेंदुलकर का करियर
सचिन तेंदुलकर के करियर की बात करें तो हर कोई जानता है कि वह सबसे ज्यादा 100 शतक, सबसे ज्यादा 34357 रन और सबसे ज्यादा 664 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट में 15921 और वनडे इंटरनेशनल में 18426 रन बनाए। वह भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी अहम हिस्सा थे। उनके इस सफर के गिफ्ट के रूप में यह स्टैच्यू बनाया गया है।
Rohit Sharma when asked about sachin tendulkar’s statue 😂#INDvsSL pic.twitter.com/nJirmISQyU
— Shivani (@shivani_45D) November 1, 2023
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.