NationalTrending

2042 करोड़ रुपये दान देकर Shiv Nadar बने देश के सबसे बड़े दानवीर, अजीम प्रेमजी दूसरे स्थान पर

देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और चेयरमैन शिव नादर (Shiv Nadar) सबसे बड़े दानवीर बनकर उभरे हैं. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान शिव नादर ने 2042 करोड़ रुपये दान में दिए हैं जो कि इसके पहले वित्त वर्ष के मुकाबले 76 फीसदी ज्यादा है.

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक एडलगीव हुरून इंडिया परोपकार सूची 2023 (EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023) के मुताबिक Shiv Nadar 2042 करोड़ रुपये दान देकर देश के सबसे दानवीर बन गए हैं. उन्होंने 2022-23 वित्त वर्ष के दौरान हर दिन औसतन 5.6 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. Shiv Nadar के बाद विप्रो के अजीम प्रेमजी दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2022-23 में कुल 1774 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. जो कि वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 267 फीसदी ज्यादा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दान देने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) के माध्यम से 376 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. जीरोधा के निखिल कामथ (Nikhil Kamath) सबसे युवा दानवीर बन गए हैं. वे 12वें स्थान पर हैं और उन्होंने 112 करोड़ रुपये दान किए हैं.

रोहिणी नीलेकणि दान करने वाली महिलाओं में पहले स्थान पर हैं और उन्होंने 170 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. एडलगीव हुरून इंडिया परोपकार सूची 2023 के मुताबिक वे 10वें स्थान पर हैं.  रोहिणी नीलेकणि के अलावा अन्य दानवीर महिलाओं के नामों पर गौर करें तो अनु आगा और लीना गांधी ने 23 करोड़ रुपये दान में दिए हैं और दोनों 40वें और 41वें स्थान पर हैं. कुल दानवीरों में 7 दानवीर महिलाएं हैं.

Shiv Nadar दानवीर नंबर वन हैं लेकिन फोर्ब्स की 2023 की सूची के मुताबिक देश के सबसे बड़े अमीरों की सूची में वे तीसरे स्थान पर हैं. अजीम प्रेमजी दान करने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन अमीरों की सूची वे 11.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 17वें नंबर पर हैं. दान करने के मामले में मुकेश अंबानी तीसरे पायदान पर हैं. हालांकि वे फोर्ब्स के मुताबिक वे 92 बिलियन डॉलर के साथ देश के सबसे अमीर उद्योगपति हैं. दान करने के मामले में निखिल कामथ 12वें पायदान पर हैं हालांकि अमीरों की सूची में वे 40वें नंबर पर आते हैं.  दान करने में अनु आगा 40वें पायदान पर हैं जबकि अमीरों की सूची में वे 87वें नंबर पर आती हैं.

119 उद्योगपतियों ने वित्त वर्ष 2022-23 में 5 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा रकम दान में दिया है. और इन सभी के दान को जोड़ दें तो ये रकम 8445 करोड़ रुपये बनता है. ये रकम 2021-22 के मुकाबले 59 फीसदी ज्यादा है. 2022-23 में 14 भारतीयों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा दान किया है जो कि उसके पहले वर्ष में संख्या केवल 6 रही थी. जबकि 12 लोगों ने 50 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. 47 ने 20 करोड़ रुपये दान किया है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी