NZ Vs PAK: केन विलियमसन ने चोट से वापसी करते ही किया बड़ा कारनामा, हासिल की खास उपलब्धि
वनडे विश्व कप में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने गेंदबाजी चुनी है वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई है। चोट के बाद वापसी करते ही केन विलियमसन ने एक बड़ा कारनामा करते हुए खास उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं। बता दें, न्यूजीलैंड टीम की शानदार शुरुआत रही है।
विलियमसन ने हासिल की खास उपलब्धि
बता दें, मैच में केन विलियमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक विलियमसन 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं इस मैच में विलियमसन ने 11 रन बनाते ही विश्व कप इतिहास में अपने 1000 रन पूरे कर लिए है। विश्व कप में 1000 रन पूरे करने वाले केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के तीसरे बल्लेबाज बन गए है। बता दें, विलियमसन ने ये 1000 रन सबसे तेज पूरे किए है। 25 मैचों की 24 पारी में केन ने ये कारनामा करके दिखाया है।
1000 runs for Kane Williamson in World Cups.
– He is the 3rd Kiwi player to achieve this, one of the greatest in modern Era. pic.twitter.com/ONQwzZgSvQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 4, 2023
1. केन विलियमसन (24 पारी 1000 रन)
2. रॉस टेलर (30 पारी 1000 रन)
3. स्टीफन फ्लेमिंग (32 पारी 1000 रन)
बता दें, केन विलियमसन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच खेले थे उसके बाद उनको चोट लग गई थी। चोट के चलते उनको दो मैचों से बाहर बैठना पड़ा था। बता दें, केन को हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। अब प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी से कीवी टीम को काफी मजबूती मिलेगी।
विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने संभाली थी। बता दें, इस विश्व कप में भी विलियमसन ने चोट के बाद ही वापसी की थी। उनको आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद उनको आईपीएल से भी बाहर होना पड़ा था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.