विधायक जी खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम , हम भारत की नारी है फूल नहीं चिंगारी है का नारा लगाते हुए सुल्तानगंज विधायक आवास का किया घेराव
विधायक जी खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम , हम भारत की नारी है फूल नहीं चिंगारी है का नारा लगाते हुए विधायक आवास का किया घेराव
भागलपुर सुलतानगंज : सेविका एंव सहायिकाओं ने पांच सूत्री मांग को लेकर सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम से पैदल चल कर नारेबाजी करते हुए स्थानीय विधायक ललित नारायण मंडल के आवास पर पहुचकर मांग पत्र का ज्ञापन विधायक के मिडिया प्रभारी को सौंपा | इस दौरान सेविका एंव सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष सुभद्रा कुमारी , संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधा देवी, उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पांच सूत्री मांग का ज्ञापन स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल को सोपा गया है | जिसमें हम लोगों का मुख्य मांगे हैं केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देते हुए क्रमशः गेट सी वह ग्रेट डी में समायोजित करते हुए 25000 सेविका एवं 18000 रुपया सहायता को मानदेय दिया जाए दूसरा बिहार सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि 10000 का सुनिश्चित किया जाए तीसर सुप्रीम कोर्ट के आदेश क्या आलोक में बिहार सरकार में भी ग्रेजुएटी भुगतान सुनिश्चित किया जाए चौथा योग सेविका एवं सहायिका बहाली हेतु अतिरिक्त 10% बोनस अंक देते हुए सेविका से पर्यवेक्षिका ,सहायिका से सेविका के पदों पर बहाली सुनिश्चित किया जाए| पांचवा 16 ,5 ,2017 एवं 20,7,2022 के समझौता के आलोक में लंबित मांगों को लागू किया जाए |की बात कही गई| अगर सरकार हम लोगों का मांग पूरा नहीं करती है तो 18 नवंबर 2023 को विधानसभा का घेराव करने की बात कही गई है| इस दौरान सेविका एवं सहायिका रीना कुमारी ,नीलम कुमारी, मंजीता कुमारी, नाजमी बानु, रीना देवी सेविका एवं सहायिका मौजूद थे|
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.