Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर से हंसडीहा तक एनएच 133 ई को किया जाएगा फोरलेन,मेंटेनेंस को मंजूरी

20231105 104205

हंसडीहा एनएच के मेंटेनेंस को मंजूरी

भागलपुर से हंसडीहा तक एनएच 133 ई को फोरलेन किया जाना है। भागलपुर से खड़हरा मोड़ तक का टेंडर जारी होने के बाद इसकी टेक्निकल बिड के खुलने में पेच बना हुआ है। अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि की प्रक्रिया को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने अधूरा बताया है। जिस कारण टेंडर नहीं खुल सका। बीती 31 को ही टेंडर खुलना था। खड़हरा मोड़ से हंसडीहा तक के लिए दूसरे फेज का डीपीआर तक नहीं बनी है। पहले फेज के लिए टेंडर 765 करोड़ रुपए में जारी किया गया था। अब मोर्थ ने टेंडर और डीपीआर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने पर सड़क के मेंटेनेंस और रिपेयरिंग की मंजूरी दी है। यह काम एजेंसी के माध्यम से होना है। भागलपुर-हंसडीहा मार्ग में जगदीशपुर से भलजोड़ व बाराहाट से कटोरिया तक सड़क का मेंटेनेंस व रिपेयरिंग को मोर्थ ने मंजूरी दी है। इस पर करीब 2.33 करोड़ खर्च होंगे। मेंटेनेंस एंड रिपेयरिंग का कार्य चार चरणों में होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *