कुश्ती के दंगल में उतरे यूपी के दो सांसद… जोर लगाकर देने लगे पटकनी, नजारा देख मचने लगा शोर, Video
देशभर में ग्रामीण इलाकों से जुड़े लोगों के लिए कुश्ती का खेल बहुत ज्यादा उत्साहित माना जाता है औऱ इस कुश्ती को उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़े कई चेहरे अपनी जिंदगी का हिस्सा मानते हैं। इसी से जुड़ा एक उदाहरण शनिवार को कुशीनगर में देखने को मिला, जहां कुशीनगर के मठिया गांव में आयोजित एक दंगल कार्यक्रम में दो सांसद आमने-सामने आ गए औऱ अपनी बाहें समेटते हुए एक दूसरे को पटकनी देने का प्रयास करने लगे। दंगल में उतरे इन दोनों सांसदों को देखकर वहां मौजूद भीड़ काफी ज्यादा उत्साहित हो गई। भीड़ के बीच से अपने-अपने सांसद के समर्थन में आवाजें उठने लगी। इसी बीच इस नजारे को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कुशीनगर सांसद के परिवार की ओर से आयोजित हुआ था दंगल कार्यक्रम
आपको बताते चलें कि ये पूरा मामला यूपी के कुशीनगर जिले के मठिया गांव का है। जहां कुशीनगर के सांसद विजय दूबे के परिवार की ओर से एक विराट दंगल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दंगल में वहां मौजूद 30 जोड़ी पहलवानों ने अपने दांव आजमाए। आपको बता दें कि दंगल की शुरुआत भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व अभिनेता व गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कौआसार के पहलवान शिवानंद व वाराणसी के सदानंद का हाथ मिलवाकर किया, जिसके बाद दंगल की शुरुआत हुई।
अचानक से दो सांसदों का हुआ आमना-सामना
कुशीनगर के सांसद विजय दूबे के परिवार द्वारा आयोजित विराट दंगल कार्यक्रम में गोरखपुर सांसद रवि किशन और ने कुशीनगर सांसद दंगल में हाथ आजमाने उतर गए.. सांसद के गांव मठिया बुजुर्ग में आयोजित होने वाले इस विराट दंगल का यह 95वा वर्ष था।
कुशीनगर के सांसद विजय दूबे के परिवार द्वारा आयोजित विराट दंगल कार्यक्रम में गोरखपुर सांसद रवि किशन और ने कुशीनगर सांसद दंगल में हाथ आजमाने उतर गए.. सांसद के गांव मठिया बुजुर्ग में आयोजित होने वाले इस विराट दंगल का यह 95वा वर्ष था। pic.twitter.com/3HLMn5fA3H
— Akhilesh Tiwari (अखिलेश तिवारी) (@Akhilesh_tiwa) November 5, 2023
दंगल कार्यक्रम के बीच मौजूद कुशीनगर के सांसद विजय दूबे और अभिनेता व गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन इस दौरान काफी उत्साहित दिखे। देखते ही देखते कुछ समय बाद दोनों सांसद किश्ती के दंगल में उतरकर आमने-सामने आ गए औऱ अपनी बाहें समेटते हुए एक-दूसरे को पटकनी देने की कोशिश करने लगे। हालांकि, काफी प्रयासों के बाद भी कोई भी सांसद अपने विपक्षी को भूमि पर गिरा नहीं सका। दंगल में उतरे इन दोनों सांसदों को देखकर दंगल देखने आई वहां मौजूद भीड़ भी काफी ज्यादा उत्साहित दिखी। भीड़ के बीच से अपने-अपने सांसद के समर्थन में आवाजें उठने लगी औऱ जीत की कामना की जाने लगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आपको बताते चलें कि मठिया बुजुर्ग गांव में 95वें वर्ष में लगने वाले दशहरा मेला के पहले दिन का समापन शुक्रवार को रावण के पुतला दहन करने के साथ हुआ था। जिसके बाद शनिवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए पहलवानों के साथ स्थानीय पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने दांव आजमाए। वहीं, कुश्ती के दंगल में दाव आजमाने वाले दोनों सांसदों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग टिप्पणी करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.