Happy Birthday Virat: ‘रगों में खून की जगह शतक दौड़ता है,’ वीरेंद्र सहवाग ने खास अंदाज में किंग कोहली को किया Wish
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोहली के बर्थडे के मौके पर देशभर से करोड़ों फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। दूसरी ओर कोहली के जन्मदिन के ही मौके पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच कोहली के जन्मदिन को और अधिक स्पेशल बना रहा है। इस कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अलग अंदाज में कोहली को जन्मदिन की बधाई दी है। सहवाग ने कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि विराट कोहली के रगों में खून की जगह शतक दौड़ता है।
Century haemoglobin ki tarah inki ragon mein daudti hai. A young guy with dreams in his eyes, with his work-ethics ,passion,hardwork and talent has ruled the game . Ups and downs yes but what has remained constant is his intensity and hunger. Best wishes #HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/Pd55yBAk0J
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 5, 2023
कोहली के रगों में खून की जगह शतक
वीरेंद्र सहवाग ने कोहली के जन्मदिन पर उनकी जमकर तारीफ की है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विराट कोहली अपनी कार्य-नैतिकता, जुनून, कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ क्रिकेट पर राज किया है। सहवाग ने आगे कहा कि उतार-चढ़ाव सभी के जीवन में लगा ही होता है, लेकिन एक चीज हमेशा से कोहली के भीतर देखने को मिली है, तीव्रता और रनों की भूख। सहवाग ने आगे कहा कि कोहली के रगों में खून की जगह शतक दौड़ता है। इसके साथ ही सहवाग ने विराट को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी है।
कोहली जड़ेंगे बर्थडे स्पेशल शतक?
बता दें कि आज फैंस की नजर विराट कोहली के सेंचुरी पर भी होने वाली है। विराट कोहली कई मुकाबले से फैंस को 49वां शतक के लिए इंतजार करवा रहे हैं। 49वां शतक जड़ते ही विराट कोहली आईसीसी वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे। कोहली आखिरी मुकाबले में ही यह कारनामा करने वाले थे, लेकिन वह शतक से चूक गए थे, ऐसे में आज फैंस बर्थडे स्पेशल शतक का इंतजार कर रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.