भागलपुर:रंगदारी व महिला से ब्लैकमेलिंग मामले में यूट्यूबर गिरफ्तार
दिनांक – 05.11.2023
भागलपुर पुलिस ने रंगदारी एवं महिला से ब्लैकमेलिंग मामले में यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। यूट्यूबर नीतीश कुमार, पे० – रविन्द्र शर्मा, सा०- गड़ैया, थाना-शाहु परबत्ता, जिला – भागलपुर का निवासी है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूट्यूबर का आपराधिक इतिहास है।यूट्यूबर पर पूर्व से मुकदमा दर्ज है जो रजौन थाना कांड सं0-100 / 23 जो रंगदारी एवं एस०सी०/ एस०टी० एक्ट से संबंधित है।
दिनांक- 19.10.23 को एक महिला के लिखित आवेदन (ATM कार्ड से धोखाधड़ी) के आधार पर बरारी थाना कांड सं0-999 / 23 पंजीकृत किया गया।उक्त कांड के वादिनी को एक यूट्यूब पत्रकार नीतीश कुमार ने वाट्सऐप कॉलींग/चैटिंग के माध्यम से बताया की आपके साथ जो धोखाधड़ी की घटना किया है, उस अपराधी को मैं जानता हूँ। इसके लिए आपको 10,000 /- रू० देना होगा।
इस प्रकार झांसे में आकर वादिनी के द्वारा 2500 /- रू० दे दिया गया, इसके बाद भी ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके बारे में महिला के द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई।साथ ही मोबाईल चैट की छायाप्रति भी प्रस्तुत की गई।
जिसके आधार पर बरारी थाना कांड सं0-1073 / 23 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया तथा आरोपी नीतीश कुमार को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
यूट्यूबर के पास दो मोबाइल फोन, एक माईक, एक चार्जर, एक मोबाइल स्टैंड बरामद किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.