Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs SA: मोहम्मद शमी ने किया कमाल, वर्ल्ड कप में 4 मैच खेलकर ही बन गए भारत के नंबर 1 गेंदबाज

BySumit ZaaDav

नवम्बर 6, 2023
GridArt 20231106 104716240

भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना जलवा जारी रखा है। पिछले तीन मैचों में ही 14 विकेट लेकर कमाल करने वाले इस खतरनाक खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भी अपने पहले ओवर में विकेट से शुरुआत की। इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मुकाबले नहीं खेले थे। पर बांग्लादेश के खिलाफ जब हार्दिक पांड्या चोटिल हुए तब उनकी जगह टीम में बनी।

सिर्फ 4 मैच खेलकर ही बुमराह समेत इन गेंदबाजों को छोड़ा पीछे

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेला था। उस में उन्होंने पांच विकेट लिए। फिर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चार विकेट झटके और श्रीलंका के खिलाफ दोबारा पांच विकेट झटके। इस तरह तीन मैचों में ही उनके 14 विकेट हो गए थे। फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहले ऐडेन मारक्रम और फिर रासी वैन दर डूसेन को आउट कर दो विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने एक्स पर पोस्ट करके शमी की शानदार सीम पोजीशन का जिक्र किया।

वर्ल्ड कप 2023 के टॉप विकेट टेकर्स

  1. एडम जैम्पा- 19 विकेट (7 मैच)
  2. दिलशान मधुशंका- 18 विकेट (7 मैच)
  3. मार्को यान्सन- 17 विकेट (8 मैच)
  4. मोहम्मद शमी- 16 विकेट (4 मैच)
  5. शाहीन अफरीदी- 16 विकेट (8 मैच)
  6. शमी का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में शमी नंबर 1 भारतीय बॉलर

मोहम्मद शमी ने सिर्फ 4 मैचों में ही इस वर्ल्ड कप में 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह के नाम आठ मैचों में 14 विकेट हैं। इस तरह शमी इस टूर्नामेंट में भारत के नंबर 1 गेंदबाज बन गए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा। साथ ही अब वह शाहीन अफरीदी के भी बराबर पहुंच गए हैं। भारत के लिए अगर बात करें तो शमी ने 16, बुमराह ने 14, रवींद्र जडेजा ने 14 और कुलदीप यादव के नाम 12 विकेट हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *