‘वह मेरे हीरो हैं, उनसे तुलना की ही नहीं जा सकती’, कोहली का आया दिल जीतने वाला बयान
भारतीय टीम जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही है। वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज कोलकाता में खेला गया। इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया 243 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के बाद कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा, ‘परिस्थितियों के हिसाब से हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ हम थोड़े फंसे थे, लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। पिछले मुकाबले में हमने जल्द विकेट गंवा दिए थे। इसके बावजूद बड़ा स्कोर करने में कामयाब रहे। वहीं आज के मुकाबले में कोहली ने परिस्थिति को संभाला।’
उन्होंने आगे कहा, ‘जिसको जो रोल दिया जा रहा है वह बखूबी अपना काम निभा रहा है। मैच से पहले हमने विकेट की परिस्थिति को देखते हुए प्लान किया था कि शुरुआत आक्रामक अंदाज में करेंगे। उसके बाद ज्यों-ज्यों विकेट धीमा होता जायेगा, प्लान में बदलाव होता रहेगा। जडेजा अपना काम अच्छे से कर रहे हैं। बल्लेबाजी के दौरान वह बल्ले से रन बना रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में तो उनका जवाब नहीं है।’
🗣️🗣️ 𝙄𝙩’𝙨 𝙖 𝙫𝙚𝙧𝙮 𝙚𝙢𝙤𝙩𝙞𝙤𝙣𝙖𝙡 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩 𝙛𝙤𝙧 𝙢𝙚.
– Virat Kohli on appreciation from the legendary Sachin Tendulkar after his 4⃣9⃣th ODI Ton 👏👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA | @sachin_rt | @imVkohli pic.twitter.com/jsVukcsY5k
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
विराट कोहली का बयान:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘यह टूर्नामेंट की सबसे मुश्किल टीम थी। बस मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। जन्मदिन पर उम्दा पारी निकली तो यह और खास हो गई। मैच के दौरान मैं और अच्छा करना चाहता था, लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हुई पिच धीमी होती चली गई। जिसकी वजह से मुझे प्लान में बदलाव करना पड़ा।’
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5589476c-4bf6-4513-b38d-3b88deeff7c5&ig_mid=B37EEBD2-1F69-4BE9-9CF6-A9371452BFDB
उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं की मैच में मैं अपना काम कर सका। मैं रिकॉर्ड नहीं बस रन बनाना चाहता हूं और मैं खुश हूं कि मैं दोबारा से वह काम कर पा रहा हूं। सचिन की बराबरी करना बहुत बड़ी बात है। वह मेरे हीरो हैं। मुझे पता है लोग तुलना करते हैं, लेकिन उनसे तुलना की ही नहीं जा सकती है। वह मेरे हीरो थे और हमेशा रहेंगे। मुझे याद है कि जहां बैठकर मैं उन्हें टीवी पर देखा करता था, अब उस मुकाम पर पहुंचकर भावुक हूं।’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.