SL Vs BAN: श्रीलंका के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका, बांग्लादेश कर न दे खेल खराब
आज वनडे विश्व कप 2023 में श्रींलका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। श्रीलंका के लिहाज से ये मैच बेहद जरूरी है। अगर श्रीलंका की टीम को अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसको ये मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अब बांग्लादेश इस मैच को जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी।
टूर्नामेंट में 7 मैचों में से 2 मैच जीतकर श्रीलंका की टीम 4 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर है तो वहीं, बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में अभी तक महज एक ही मैच जीता है। वनडे विश्व में आज तक श्रीलंका की टीम बांग्लादेश से नहीं हारी है। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं।
जिनमे से तीन मैचों में श्रीलंका ने बाजी मारी है। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी श्रीलंका का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 53 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से 42 में श्रीलंका और महज 9 मैचों में बांग्लादेश ने बाजी मारी है।
Sri Lanka's #CWC23 semi-final hopes are on the line as they take on Bangladesh in Delhi 🇧🇩 🇱🇰#BANvSL pic.twitter.com/lo7jslZY0D
— ICC (@ICC) November 6, 2023
पिच और वेदर रिपोर्ट
बता दें, दिल्ली का मौसम आज साफ रहेगा लेकिन पॉल्यूशन की वजह से देखने में थोड़ी दिक्कत होगी। सुबह 10 बजे के बाद से मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा और बारिश की भी कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा बात अगर पिच की करे तो, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच स्पिनर्स फ्रैंडली मानी जाती है। लेकिन टूर्नामेंट के दौरान अभी तक देखा गया है कि यहां बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है। क्योंकि यहां की पिच काली मिट्टी से बनी है। अभी तक टूर्नामेंट के 4 मैच यहां खेले जा चुके हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका टीम : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, दुषन हेमंथ, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा।
बांग्लादेश टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजिद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.