छत्तीसगढ़ के कोरबा में बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल को चुनाव प्रचार के दौरान सुनाती रहीं महिलाएं, लेकिन वो मुस्कुराते रहे
बीजेपी प्रत्याशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो डांट सुनकर मुस्कराते दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल के प्रचार के विरोध के दौरान महिलाओं ने उनसे पूछा की ‘आप 10 साल कहां थे, अब जब चुनाव है तब आपको बहन की याद आ रही है. इस पर नेता जी को कुछ कहते नहीं बना और वो उन्हें अपने चुनाव का पॉमप्लेट थामकर आगे निकल गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब लखन लाल को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा बीते दिनों मुड़पार बस्ती प्रचार के दौरान भी लखनलाल देवांगन को भी एक युवक ने खरी खोटी सुनाया था. इस दौरान लोगों ने सवाल भी पूछा की जिस दौरान वो महापौर थे उन्होंने इलाके के विकास के लिए क्या किया. ये सब सुनकर बीजेपी प्रत्याशी लखन लाल देवांगन वहां से चलते बने. हालांकि वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जरूर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं थे.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.