World Cup 2023: महज 24 साल की उम्र में खत्म हो जाएगा नवीन उल हक का करियर, विराट से विवाद के बाद बटोरी थीं सुर्खियां
वनडे विश्व कप में इस बार एक टीम ऐसी रही है जिसने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। जी हां हम बात कर रहे अफगानिस्तान टीम की। इस टीम ने इस बार टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन टीमों को मात दी है। भले ही टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम अपना आखिरी लीग मैच हार गई हो लेकिन उसने लाखों-करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। वहीं अब अफगानिस्तान टीम के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उनके इस फैसले से फैंस काफी हैरान है।
https://www.instagram.com/naveen_ul_haq/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fbc15267-d8cc-471a-bd06-b0427e027c14&ig_mid=BC0DC8F2-5E3A-4826-A0B8-4CFF0CF2E617
2016 में किया था डेब्यू
बता दें, नवीन उल हक नें अफगानिस्तान के लिए साल 2016 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। नवीन की उम्र महज 24 साल की है और उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अभी तक 22 वनडे मैच ही खेले थे। अब विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगान टीम को मिली 5 विकेट से हार के बाद नवीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करके संन्यास की घोषणा कर दी। अपनी इंस्टा पोस्ट पर उन्होंने लिखा ‘मैं रहूं या न रहूं’ गीत के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया। उन्होंने इसके साथ ही ‘Thank You’ लिखकर अफगानिस्तानी फ्लैग की ईमोजी लगाई।
विराट के साथ विवाद से बटोरी सुर्खियां
आईपीएल में नवीन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते है। वहीं आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेले गए एक मैच में नवीन और विराट कोहली के बीच कहासुनी देखने को मिली थी। जिसके बाद से वे लगातार सुर्खियों में बने रहे। वहीं विश्व कप 2023 में विराट और नवीन ने पुरानी लड़ाई को भुलाकर नई दोस्ती की शुरुआत भी की। विराट को लेकर नवीन सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.