भागलपुर में अवैध निर्माण करने पर 23 हजार का निगम ने लगाया जुर्माना
अवैध निर्माण करने पर 23 हजार का निगम ने लगाया जुर्माना
भागलपुर | नक्शा से अलग निर्माण करने के आरोप में नगर आयुक्त डॉ. योगेश सागर ने मुंदीचक एनसी चटर्जी मार्ग के भरत सिंह को नोटिस भेजा है। उनसे कहा है कि वह अवैध रुप से निर्मित बेसमेंट को बंद करें। साथ ही विचलन (डिवीऐशन) भाग को तोड़कर हटाएं और जुर्माना के तौर पर 23,484 रुपये निगम कोष में जमा कराएं। आपके द्वारा किये जा रहे भवन निर्माण की जांच नगर निगम टीम ने की थी। रिपोर्ट के आधार पर भवन निर्माणाधीन है। इसमें भवन के दक्षिण की ओर 6.055 वर्ग मीटर, पूरब की ओर 2.754 वर्गमीटर एवं पश्चिम की ओर 2.933 वर्गमीटर है। कुल 11.742 वर्गमीटर का विचलन किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.