Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Diwali 2023 Upay: दिवाली की रात भूलकर न करें ये 3 काम, वरना मेहरबान नहीं होगी किस्मत

BySumit ZaaDav

नवम्बर 11, 2023
GridArt 20231111 213116123

हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार में लोगों के उत्साह देखने को मिलता है। दिवाली को कई नामों से जाना जाता है जैसे- दीपावली, दीपोत्सव, पंच महापर्व आदी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। जो जातक इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा विधि-विधान से करते हैं, उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही उनके जीवन से सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। आज इस खबर में जानेंगे के दिवाली की रात ऐसी कौन सी गलतियां हैं, जिन्हें हमें भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

दिवाली की रात भूलकर न करें ये काम

घर से चली जाती है सुख-समृद्धि

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली से एक दिन पहले घर की पूरे अच्छे से साफ-सफाई करना चाहिए। मान्यता है कि मां लक्ष्मी स्वच्छ स्थान पर ही निवास करती हैं। लेकिन आपको एक बात का खास ध्यान रखना होगा कि दिवाली के दिन झाड़ू नहीं लगाना चाहिए और न ही घर से कूड़ा बाहर फेंकना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर से सुख-समृद्धि चली जाती है।

भूलकर न करें ये काम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन कुछ ऐसे कार्य करते हैं, जिन्हें मौलिक दृष्टि से सही नहीं माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन जुआ और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है। साथ ही घर में धन-संबंधित समस्याएं आने लगती है।

ऐसे घरों में नहीं होती है मां लक्ष्मी का वास

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में मांस-मदिरा का सेवन किया जाता है, उस घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। मान्यता है कि ऐसे घर में धन की समस्या हर समय बनी रहती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में स्त्रियों का सम्मान नहीं होता है, उस घर में भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसलिए दिवाली के दिन इन सभी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *