Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023 : आज भारत और नीदरलैंड्स के बीच होगा मुकाबला, एक नजर अपडेट्स पर…

BySumit ZaaDav

नवम्बर 12, 2023
GridArt 20231112 132456602

भारत और नीदरलैंड्स के बीच आज वर्ल्ड कप में टक्कर होगी. यह इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच होगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर दो बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यहां खूब रन बरसते हैं. आज के मैच में भी पिच का मिजाज कुछ इसी तरह हो सकता है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 27 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. वहीं 14 बार रन चेज करने वाली टीम ने सफलता हासिल की है. वैसे, यहां पर टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना ही पसंद करती है. इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 401 रन रहा है, जो इसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. वहीं, न्यूनतम स्कोर 156 रहा है. खास बात यह है कि यहां खेले गए 27 मैचों में 17 बार टीमों ने 300+ का स्कोर बनाया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *