VIDEO: रोहित के गेंद पकड़ते ही खिलखिला उठीं रितिका, शर्मा ने भी नहीं किया निराश, विकेट लेकर खुशी कर दी दोगुना
वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में भारतीय टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। यहां रोहित एंड कंपनी उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले जीतने में कामयाब रही। लीग चरण का आखिरी मैच 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु में खेला गया। इस मैच में ब्लू टीम को 160 रन से बड़ी जीत मिली। मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। नीदरलैंड के खिलाफ कैप्टन रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में कुछ प्रयोग किए। यह सफल भी रहा। मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय बाद विकेट चटकाने में काययाब रहे।
रोहित के गेंद पकड़ते ही मुस्कुरा उठीं रितिका सजदेह:
आईसीसी ने भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। साझा किए गए वीडियो में रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी नजर आ रही हैं। दरअसल, शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी लंबे समय के बाद गेंदबाजी की। इस बीच जब उन्होंने गेंद थामी तो दर्शकदीर्घा में मौजूद रितिका सजदेह को मुस्कुराते हुए देखा गया।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=69ee5785-3c0b-4c31-adbb-ec87c69c2169&ig_mid=86904142-911C-463A-944E-873AB9A94836
रोहित ने तेजा निदामानुरु को किया आउट:
नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान ने कुल 0.5 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच उन्होंने सात रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की। रोहित के शिकार विपक्षी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी तेजा निदामानुरु बने। निदामानुरु ने बीते कल अपनी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 39 गेंदों का सामना किया। इस बीच 138.46 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 54 रन का योगदान देने में कामयाब रहे।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c0d96243-f4b4-4b79-b333-e0fc46a7e007&ig_mid=D72D030E-4F3F-4F29-9907-E541D6AD809E
नीदरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में भी छाए रोहित:
गेंदबाजी से पहले नीदरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में भी रोहित शर्मा का जलवा रहा। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 54 गेंदों का सामना किया। इस बीच 112.96 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके एवं दो छक्का निकला।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.