अभिनेत्री करीना कपूर की फैमिली फ़ोटो में जेह ने चुराई लाइमलाइट, शैतानियों से किया मम्मी-पापा को परेशान; देखें फ़ोटो
दिवाली की धूम बॉलीवुड के सितारों में भी देखने को मिली। आम लोगों की तरह बी टाउन सेलेब्स ने भी अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया। किसी ने पूजा करते हुए तो किसी ने फनी अंदाज में दिवाली की तस्वीरों को शेयर करते हुए फैंस को अपने घर मनाए गए इस फेस्टिवल की झलक दिखाई है। इसी बीच बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपनी फैमिली संग दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कि है, जिसमें तैमूर की क्यूटनेट ने फैंस का दिल जीत लिया है।
करीना ने शेयर की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें
करीना ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमे वो रानी कलर का पिंक सूट पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ था। इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं इस दौरान उनके पति सैफ व्हाइट धोती-कुर्ते में बेहद डैशिंग लग रहे थे। वहीं कपल के दोनों क्यूट बच्चों जेह और तैमूर के लुक की बात करे तो तैमूर इस दौरान मैरून कलर के कुर्ते में नजर आए। जबकि नन्हे जेह लाइट ब्लू कलर के कुर्ते में काफी क्यूट दिख रहे थे। सैफ-करीना अपने बेटो संग दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान परफेक्ट फैमिली पिक्चर क्लिक कराने की कोशिश कर रहे रहे थे।
जेह की वजह से दुखी हुई करीना
लेकिन जहां जेह हो वहां भला कोई कैसे परफेक्ट पिक्चर क्लिक करा सकता है। आखिर वो है ही इतने नटखट। इसका उदाहरण आप करीना द्वारा शेय़र की गई इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं। करीना ने लगभग 6 तस्वीरें शेयर की हैं, लेकन किसी एक तस्वीर में भी जेह ने सही से फोटो कल्कि नहीं करवाई है। किसी फोटो में वह भागते दिख रहे हैं, तो किसी में अपनी मम्मी-पापा के पीछे छिपते नजर आ रहे हैं। ऐसे में करीना-सैफ परफेक्ट फैमिली पिक्चर क्लिक करवाने में नाकामयाब रह जाते हैं और इसका दर्द करीना ने अपने कैप्शन में बी बया किया है।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा है- ‘साल दर साल और अभी भी परफेक्ट फैमिली पिक्चर क्लिक करवानेकी कोशिश कर रही हूं…लेकिन फिर भी…हैप्पी दिवाली प्यारे लोगों। हमारे दिल से आपके लिए।’
करीना कपूर वर्कफ्रंट
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म जाने जान में दिखाई दी थीं। वहीं अब वो रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम 3’ मे दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग में वो इन दिनों बिजी चल रही हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.