सलमान खान की ‘टाइगर 3’ पर IND vs NZ सेमीफाइनल का साया, बिगड़ेगा कमाई का गणित?
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर मूवी टाइगर 3 इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर तक धमाल मचाए हुए हैं। पहले तीन के भीतर टाइगर 3 ने बंपर कलेक्शन हर किसी को प्रभावित किया है।
लेकिन टाइगर 3 के लिए रिलीज का चौथा दिन बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है और बुधवार को फिल्म की कमाई में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खेले जाने वाला भारत बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल बाधा डाल सकता है।
टाइगर 3 पर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का साया
15 नवंबर यानी बुधवार को टाइगर 3 की रिलीज का चौथा दिन होने वाला है। जिस तरह से सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा है, उसके हिसाब से बुधवार का दिन सलमान की मूवी के लिए काफी अहम रहने वाला है।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया आज के ही दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। देशवासियों की नजर भारतीय क्रिकेट टीम के इस महामुकाबले पर टिकी हुई है कि क्या रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया कीवी टीम से पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार का बदला ले पाएगी या नहीं। मुंबई में ये हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है। दोपहर 2 बजे से ये मैच शुरू होने वाला है, जोकि रात करीब 10 बजे तक जारी रहेगा।
इस लिहाज से टाइगर 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर यकीनन तौर पर असर पड़ता दिख सकता है। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप लौटा है और उसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए हर किसी की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस सेमीफाइनल पर बनी हुई है।
सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या में आएगी कटौती
रिलीज के पहले तीन दिन में सलमान खान की टाइगर 3 की देखने को सिनेमाघरों में दर्शकों का भारी तादाद में जमावड़ा लगा रहा। ज्यादातर शो हाउसफुल रहे, लेकिन चौथे दिन इसमें कटौती होती दिख सकती है,
क्योंकि टीम इंडिया के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को देखने के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा हैं। ऐसे में देखना ये दिलचस्प रहेगा की टाइगर 3 रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.