AUS Vs SA: बिखर चुकी थी अफ्रीकी टीम, मिलर ने ली जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 213 का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन अफ्रीका के लिए पहले बल्लेबाजी करना भारी पड़ गया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से कसी हुई शुरुआत की और अफ्रीका को शुरुआती झटके भी दिए। साउथ अफ्रीका के सिर्फ 24 के स्कोर पर ही 4 विकेट गिर गए थे। हालांकि साउथ अफ्रीका ने किसी तरह थोड़ी वापसी करने की कोशिश की और ऑस्ट्रेलिया को 213 का लक्ष्य दिया।
South Africa in deep peril before rain halts play 👀#CWC23 | #SAvAUShttps://t.co/eQFviwYmYS pic.twitter.com/R2vwIgHHey
— ICC (@ICC) November 16, 2023
डेविड मिलर ने खेली शतकीय पारी
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान 12 ओवर के बाद अफ्रीकी बल्लेबाज सिर्फ 24 रन ही बना पाए थे और 4 विकेट भी खो दिए थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने कमाल की पारी खेली। मिलर की शतकीय पारी के कारण साउथ अफ्रीका 212 रनों तक पहुंच सका है। डेविड मिलर शुरू में धीरे जरूर खेल रहे थे, लेकिन उनकी शतकीय पारी के बदौलत ही साउथ अफ्रीका लड़ने लायक टारगेट देने में सफल हो पाया है। मिलर ने 116 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान मिलर ने 8 चौके और 5 छक्के भी लगाए हैं।
A stellar century from David Miller against all odds 👊@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #SAvAUS pic.twitter.com/mHnF6PbsE7
— ICC (@ICC) November 16, 2023
क्लासेन ने पारी को संभाला
मिलर के अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी शानदार 47 रनों की पारी खेली है। यह पारी छोटी जरूर है, लेकिन नॉकआउट मुकाबले में खराब परिस्थिति में यह पारी कई शतकों के बराबर है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड ने भी काफी कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, ट्रेविस हेड ने 2 और पैट कमिंस ने भी 2 विकेट अपने नाम किए हैं। इस तरह साउथ अफ्रीका की पारी 212 रनों पर सिमट गई है। अब ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 213 रन बनाने की जरूरत है। इस मुकाबले पर दुनिया भर की नजर है। आज जो भी टीम मुकाबला अपने नाम करेगी, वह भारत के खिलाफ 19 नवंबर को विश्व कप फाइनल खेलेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.