World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी आखिर क्यों पहनते है काली जर्सी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ। इस हाई स्कोरिंग मैच को टीम इंडिया ने 70 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में टीम इंडिया ने कावी टीम के सामने जीत के लिए 398 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए ब्लैक कैप्स यानी न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
आजतक हम देखते आए है कि न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी हमेशा से ही काली जर्सी पहनकर खेलते है और ये सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं है बल्कि हर खेल में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की जर्सी का रंग काला ही होता है। अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर कीवी टीम के खिलाड़ी हर खेल में हमेशा काली रंग की जर्सी पहनकर ही क्यों उतरते है? चलिए आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते है।
कीवी खिलाड़ी क्यों पहनते है काली जर्सी
जानकारी के अनुसार साल 1982 में न्यूजीलैंड रगबी यूनियन बनी थी उस वक्त सर्वसम्मति से खिलाड़ियों की जर्सी का रंग काला चुना गया था। उस वक्त काला रंग बाकी रंग के मुकाबले थोड़ा सस्ता भी था इसलिए इसको प्राथमिकता दी गई थी। इसके बाद से काले रंग को अन्य खेलों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा। साल 1920 में जब पहली बार न्यूजीलैंड ने ओलंपिक में हिस्सा लिया तो सभी कीवी खिलाड़ी ब्लैक जर्सी में दिखे थे और इस ओलंपिक में कीवी एथलीटों ने कई मेडल भी जीते थे। तब से आज तक कभी न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की जर्सी का रंग नहीं बदला है।
The golden era is far from over in the eyes of Kane Williamson 📚
New Zealand's captain believes the Black Caps have more to give in a quest for future ICC tournament silverware 👇https://t.co/WmxIbxKCxU
— ICC (@ICC) November 15, 2023
विश्व कप 2023 से बाहर हुई कीवी टीम
बता दें, सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के हाथों हारकर न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप 2023 से बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड की टीम कई बार ऐसे मुकाम पर आकर हारकर बाहर हुई है। साल 2019 के विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम आजतक कोई विश्व कप खिताब नहीं जीत पाई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.