पटना साहिब लोस क्षेत्र के कई इलाकों का मंत्री अशोक चौधरी ने किया दौरा, लोगों से भीम संसद में आने का दिया निमंत्रण, दलित समाज के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने आगामी चुनावों में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रथ को रोकने की तैयारियां तेज कर दी है। इस सिलसिले में पार्टी के नेताओं ने पूरे राज्य का भ्रमण शुरू कर दिया है। वहीँ पटना में आगामी 26 नवम्बर को भीम संसद का आयोजन किया जायेगा।
इसमें शामिल होने के लिए बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी राज्य के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज अशोक चौधरी पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पहुंचे। जहाँ उन्होंने लोगों से 26 नवम्बर को पटना पहुँचने का अपील किया। वहीँ मंत्री अशोक चौधरी का दलित और अति पिछड़ा समाज के लोगों ने जमकर स्वागत किया।
मंत्री अशोक चौधरी के जदयू एमएलसी संजय सिंह भी भीम संसद को लेकर तमाम लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए पटना के वेटरनरी कॉलेज पहुंचे। इस दौरान दोनों नेता पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र के संपतचक के आसपास के इलाके में गए और लोगों के घर घर जाकर पटना का आने का अपील किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.