World Cup 2023: हसीन जहां ने फिर लगाया शमी पर गंभीर आरोप..’पैसे देकर करता है खिलाड़ियों को आउट’
वनडे विश्व कप 2023 में जहा एक तरफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी लगातार शमी पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगा रही है। सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके थे और शमी अब विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है जहां एक तरफ पूरा दुनिया शमी के प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी हसीन जहां शमी पर आरोप लगाने से बाज नहीं आ रही है।
हसीन जहां का शमी पर गंभीर आरोप
बता दें, हाल ही में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का एक ताजा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने शमी पर एक नया आरोप लगाया है। हसीन जहां ने कहा कि, शमी खिलाड़ियों को पैसे देकर आउट करता है। हालांकि इस बयान में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है। हसीन जहां के इस बयान के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर्स ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि महिलाए तो बहुत देखी पर इतनी जहरी नहीं।
महिलाए तो बहुत देखी पर इतनी जहरीली….🐍 👇
"शमी पैसे देकर खिलाड़ियों को आउट करता है : हसीन जहां" pic.twitter.com/Hg2q6j2C0E
— INDIA गठबंधन (@Jeetuburdak) November 16, 2023
बता दें, ये पहली बार नहीं है कि जब हसीन जहां ने शमी पर कोई आरोप लगाया हो। इससे पहले हसीन उन पर मैच फिक्सिंग और देश के साथ गद्दारी करने जैसे आरोप लगा चुकी है। हालांकि कुछ समय पहले शमी पर जरूर इन सबका असर पड़ा था ऐसे बेबुनियादी आरोप लगने के बाद शमी कुछ दिन तक डिप्रेशन में भी चले गए थे लेकिन अब शमी इन सब से उभर चुके हैं और भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हर कोी उनके प्रदर्शन का गुणगान कर रहा है।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला
विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब फैंस को मोहम्मद शमी से एक बार सेमीफाइनल जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.