IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से नहीं भारत को ‘अंपायर’ से खतरा! डरा रहे हैं पिछली 5 हार के ये आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले बहुत सारी चर्चाएं होने लगी हैं। हों भी क्यों ना, वर्ल्ड कप भारत में है और भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि टीम इंडिया तीसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करेगी। पर इसी बीच शुक्रवार को हुए एक ऐलान ने भारतीय फैंस को डरा दिया है। दरअसल यह ऐलान है अंपायर्स से जुड़ा।
कौन है वो विवादित अंपायर?
फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी द्वारा उस अंपायर को नियुक्त किया गया है, जो इससे पहले टीम इंडिया की पिछली पांच बड़ी आईसीसी नॉकआउट की हार का हिस्सा रह चुका है। उस अंपायर का नाम है रिचर्ड केटलबोरो जो इस वर्ल्ड कप के दौरान भी अपने फैसलों के लिए चर्चा का विषय रहे हैं। उनके ऊपर एक मैच में विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान वाइड बॉल नहीं देने पर कई सवाल भी उठे थे। इतना ही नहीं केटलबोरो टीम इंडिया के लिए अनकली भी साबित हुए हैं।
Match officials announced for the #CWC23 final on November 19 👀#INDvAUShttps://t.co/xhu8Ln6Ymf
— ICC (@ICC) November 17, 2023
क्यों टीम इंडिया के लिए अनलकी रहे केटलबोरो?
रिचर्ड केटलबोरो की बात करें तो वह भारत की पिछली बड़ी आईसीसी नॉकआउट की पांच हार का हिस्सा रहे हैं। भारतीय टीम को 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार मिली थी। खास बात यह है कि इन पांचों मौकों पर फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ही थे। अब एक बार फिर से 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए उन्हें ही अंपायर नियुक्त किया गया है। इसलिए यह आंकड़े भारतीय फैंस को डरा सकते हैं लेकिन टीम इंडिया जिस फॉर्म में है उसके आगे ऐसे कई संयोग विफल नजर आ रहे हैं।
ICC doesn't have any better umpire than Richard Kettleborough or what. This guy is always there in our heartbreaks. pic.twitter.com/o7DVdHLCei
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) November 17, 2023
ICC ने किया अंपायरिंग पैनल का ऐलान
- फील्ड अंपायर्स: रिचर्ड केटलबोरो, रिचर्ड इलिंगवर्थ
- थर्ड अंपायर- जोएल विल्सन
- मैच रेफरी- एंडी पाइक्रॉफ्ट
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.