Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में छठ पूजा का सामान खरीद कर लौट रहे चाचा-भतीजा का दुर्घटना में मौत

ByKumar Aditya

नवम्बर 18, 2023
GridArt 20231118 170914442 scaled

छठ महापर्व के बीच बिहार सीतामढ़ी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिले के सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली में ऑटो रिक्शा की ठोकर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी अस्पताल भेज दिया है।

चाचा-भतीजे की मौत से परिवार में कोहराम

जानकारी के मुताबिक रामनगरा हनुमान चौक के रहने वाले दीपक पासवान अपने भतीजे रोहित के साथ फरछहिया बाजार से छठ पूजा का सामान खरीदकर लौट रहे थे। इसी दौरान रामनगरा फरछहिया सड़क पर ऑटो रिक्शा से बाइक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों चाचा भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों वाहनों के भी परखच्चे उड़ गए। महापर्व के बीच एक साथ चाचा-भतीजे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

छठ पूजा के लिए तमिलनाडु से घर आए थे दीपक

बताया जा रहा है कि दीपक पासवान तमिलनाडु में सिलाई का काम करते थे। छठ पूजा में वह अपने घर आए थे और इसी दौरान सामान लेकर लौटते वक्त हादसा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑटो रिक्शा सोनबरसा से सीतामढ़ी की तरफ आ रहा था वहीं बाइक सवार दोनों चाचा भतीजे सीतामढ़ी से सोनबरसा की तरफ जा रहे थी। इसी दौरान दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी अधिक थी जिसके कारण या हादसा हुआ। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *