Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में महिला से चेन झपटमारी मामले में दो गिरफ्तार

ByKumar Aditya

नवम्बर 21, 2023
arrested

महिला से चेन झपटमारी मामले में दो गिरफ्तार

भागलपुर तातारपुर पुलिसनेझपटमारी के चार माह पुरानेमामले में दो आरोपी कोगिरफ्तार किया है। इनमें एकझपटमार और दूसरा झपटी गईचेन खरीदने वाला दुकानदार है।रविवार को दोनों को कोर्ट मेंपेशी के बाद न्यायिक हिरासत मेंभेज दिया गया।झपटमार हबीबपुर आरोपी के भतुआबाड़ी निवासी मो.इम्तियाज और नाथनगर के गनीचक का रहने वाला चेनखरीदने का आरोपी मो. तबरेजशामिल है। पुलिस ने झपटमारीमें इस्तेमाल की गई बाइक भीजब्त किया है। 23 जुलाई कोतातारपुर के लालकोठी में मॉर्निंगवॉक कर लौट रही संगीता मिश्राके गले से सोने की चेन झपटली थी। मामले में संगीता मिश्राने दो अज्ञात के खिलाफ केसदर्ज कराया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *