IND Vs AUS: सूर्यकुमार यादव बने टीम इंडिया के कप्तान! ये दिग्गज संभालेगा हेड कोच की जिम्मेदारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले की चर्चा थमी नहीं थी, कि 23 नवंबर से दोनों टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान का नाम सामने आने लगा। सोमवार 20 नवंबर की शाम एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली की सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं इतना ही नहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है, तो एक अन्य दिग्गज को आगामी सीरीज के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
कौन बनेगा कप्तान और हेड कोच?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इससे पहले भी कई मौकों पर लक्ष्मण हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। साथ ही सूर्या के लिए यह पूरी सीरीज में कप्तानी करने का पहला मौका होगा। अभी हालांकि, इसको लेकर बीसीसीआई के ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है।
🚨 Suryakumar Yadav set to lead India in the five T20Is against Australia, starting on November 23 pic.twitter.com/PCSHKp36fP
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 20, 2023
किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह?
रिपोर्ट में बताया गया कि ज्यादातर उन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी जो आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे। उस दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी। पर अब उन्हें आराम दिया जाएगा। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा का खेलना तया है। वहीं हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी और उनका नाम नहीं कंसीडर किया गया है। पर यह कहा गया कि अगर वह होते तो वो ही कप्तानी करते। श्रेयस अय्यर के नाम पर भी चर्चा हुई थी लेकिन वर्कलोड के कारण उनका नाम नहीं आया।
https://www.instagram.com/surya_14kumar/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4ce78f38-ed9f-44bb-ba8e-b3aa7f322ac4&ig_mid=5AB3CBC2-882C-4544-A74B-22FC1EF4B1CE
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20- 23 नवंबर (विशाखापट्टनम)
- दूसरा टी20- 26 नवंबर (तिरुवनंतपुरम)
- तीसरा टी20- 28 नवंबर (गुवाहाटी)
- चौथा टी20- 1 दिसंबर (रायपुर) पहले नागपुर में होना था
- पांचवा टी20- 3 दिसंबर (बेंगलुरू) पहले हैदराबाद में होना था
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.