भागलपुर रेलवे स्टेशन का जीएम एवं डीआरएम ने किया निरीक्षण ,450 करोड़ की लागत से होना है कायाकल्प,नई ट्रेनों का होगा परिचालन
भागलपुर रेलवे स्टेशन का जीएम और डीआरएम ने किया निरीक्षण
भागलपुर स्टेशन में 450 करोड़ के लागत से कायाकल्प से लेकर कई ट्रेनों के परिचालन पर बढ़ोतरी और यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा
भागलपुर मालदा डिविजन के तहत क्यूल भागलपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन का आज स्टेशन के विकास को लेकर मालदा डिवीजन के जीएम ए पी द्विवेदी डीआरएम विकास कुमार चौबे ने निरीक्षण किया, वही भागलपुर पहुंचे मालदा डिवीजन के जीएम और डीआरएम ने भागलपुर स्टेशन के कई विभागों का निरीक्षण किया, यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं में साफ-सफाई से लेकर बिजली की व्यवस्था यात्रियों के लिए पीने के स्वच्छ पानी कैंटीन में खाने की गुणवत्ता से लेकर शौचालय की सफाई तक का निरीक्षण किया साथ ही 450 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर स्टेशन का कायाकल्प जल्द होने वाला है इस पर भी कई बिंदुओं पर उन्होंने वार्ता की मौके पर उनके साथ परिचालन इंजीनियरिंग ट्रैक्शन सेफ्टी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे सभी से डीआरएम ने भागलपुर क्युल के बीच बनने वाली थर्ड लाइन की प्रगति रिपोर्ट भी ली साथ ही साथ जमालपुर में भी डीआरएम और जीएम ने कई यार्ड का भी निरीक्षण किया।
वही भागलपुर पहुंचने के बाद छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन को लेकर उन्होंने कहा कि मैं खुद छठ करता हूं मेरे परिवार में छठ पर्व होता है मैं छठ के महत्व को जानता हूं मैं कई छठ पर्व के दौरान लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया है वहीं उन्होंने कहा कि यशवंतपुर में बोगी बढ़ाने की भी बात चल रही है जल्द उसे भी पूरा किया जाएगा और हेड क्वार्टर में लखनऊ बरौनी पर भी विचार जल्द ही की जाएगी राजधानी और अगरतला की बुकिंग शुरू हो गई है यह भागलपुर शहर के लिए बड़ी खुशी की बात है इसे अभी एक दिन के लिए किया गया है इस एक दिन को आगे भी बढ़ाया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.