वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच गुरुवार से पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार नजर आ रही है। इस बीच फैंस को गुड न्यूज मिली है। वे 5 मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे।
जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
इन मैचों का प्रसारण मोबाइल पर जियो सिनेमा पर किया जाएगा। जबकि स्पोर्ट्स 18 और कलर्स सिनेप्लेक्स के चैनल्स पर भी इसे लाइव देखा जा सकेगा। इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड होंगे।
The Digits
to catch #INDvAUS LIVE!
Get ready for the redemption battle against
in the #IDFCFirstBankT20ITrophy, starting Nov
, LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex!
#JioCinemaSports pic.twitter.com/6xi901glwq
— JioCinema (@JioCinema) November 22, 2023
भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
Geared up for #INDvAUS T20I series opener
#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Zvdsi6Ff7b
— BCCI (@BCCI) November 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया की टीम:
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा
ये है IND vs AUS T20 Series का शेड्यूल
23 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेली जाएगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20: 23 नवंबर विशाखापट्टनम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20: 26 नवंबर, त्रिवेंद्रम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20: 28 नवंबर गुवाहाटी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20: 1 दिसंबर नागपुर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20: 3 दिसंबर हैदराबाद