बिहार में बड़ा उलटफेर होगा क्या? ऐसे सवालों पर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ – साफ दिया जवाब…
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। ललन सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी धन-बल के जोर पर ये सब काम करती है। ललन सिंह ने दो टूक अंदाज में कहा कि जब हम NDA में थे, तभी अरुणाचल प्रदेश में हमारे विधायकों को तोड़ दिया।
ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश का चुनाव हारने वाली है। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की करारी हार होगी। हालांकि, उनसे जब बिहार के संदर्भ में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को छोड़ दीजिए, उनकी बात को मैं सीरियसली नहीं लेता। ललन सिंह ने कहा कि सुशील कुमार मोदी को तो ललन सिंह के लखीसराय कार्यक्रम में बुलाया भी नहीं गया था।
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि नल-जल योजना में केन्द्र सरकार का एक भी पैसा नहीं लगा है। सुशील मोदी पर जमकर बरसते हुए ललन सिंह ने कहा कि वे गंभीर नहीं हैं और वे अपना स्थान सुरक्षित रखने के लिए अनाप-शनाप बोलते रहते हैं।
वहीं, महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी NCP में टूट पर ललन सिंह ने कहा कि इस टूट का विपक्षी एकता पर असर नहीं पड़ेगा। विपक्षी दल और मजबूत होंगे। बीजेपी बुरी तरह से घबरायी हुई है और दहशत में है। वहीं, UCC के मुद्दे पर ललन सिंह ने कहा कि सभी लोगों की आम सहमति से ये होना चाहिए। हम सभी लोगों की यही राय है। वहीं, विपक्षी एकता की बैठक टलने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.