लुधियाना में रेलवे ट्रैक पर टला बड़ा हादसा; नशे में धुत ड्राइवर ने 10 किलोमीटर तक दौड़ाई ट्रक
पंजाब के लुधियाना में रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शुक्रवार की रात को गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस के गुजरने से कुछ मिनट पहले ही नशे में धुत एक ड्राइवर ने लुधियाना के गियासपुरा के पास रेल पटरी पर अपना ट्रक चढ़ा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे में धुत ड्राइवर ने ट्रक को रेल पटरियों पर कम से कम एक किलोमीटर तक दौड़ाया जिसके बाद उसका ट्रक फंस गया. फंसने के बाद चालक ने वाहन को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया.
इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने सूझबूझ से काम लिया. स्थानीय निवासियों ने गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस के ड्राइवर को सचेत किया, जिसने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन की गति धीमी कर दी, जिससे वाहन आगे निकल गया और टक्कर टल गई. पुलिस अधीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस, बलराम राणा और निरीक्षक जितेंद्र सिंह स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रक को ट्रैक से हटाने में अधिकारियों की टीम को करीब दो घंटे लग गए. वाहन को हटाने के बाद गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की.
वहीं दूसरी ओर पूर्व सैनिकों का एक समूह ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) योजना में कथित विसंगतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने से रोके जाने पर शनिवार को करीब 12 घंटे तक पटियाला के शंभू रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियों पर धरने पर बैठा रहा, जिससे कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई.
सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने कहा कि विरोध प्रदर्शन से खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि राज्यपाल उनसे मुलाकात करेंगे, जिसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म किया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने पहले दिन में कहा था कि वे परिवहन के विभिन्न साधनों से दिल्ली जा रहे थे जब पुलिस ने उन्हें शंभू सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करने से रोक दिया.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.