IND Vs AUS: दूसरा T20 मैच शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है मुकाबला!
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 26 नवंबर को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रद्द हो सकता है। ऐसे में फैंस के रोमांच पर पानी फिर सकता है।
Ishan Kishan scored 30 of his 58 runs in the first T20I against Tanveer Sangha, scoring at a rate of 272.7 against the leg-spinner 👊
More 👉 https://t.co/qV91ir6n68#INDvAUS pic.twitter.com/r4E25xa6rr
— ICC (@ICC) November 25, 2023
क्यों रद्द हो सकता है मैच?
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में धूल चटा दिया है। आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है, लेकिन मौसम विभाग ने चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि तिरुवनंतपुरम में बारिश होना तय माना जा रहा है। अभी भी पिच गीली है और मैदान कवर से ढके हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 50 से 60 फीसदी तक है। इससे फैंस के रोमांच पर पानी फिर सकता है। फैंस को इंतजार है कि एक बार फिर से सूर्या की चमक देखने को मिलेगी, लेकिन बारिश के कारण इस मंसूबे पर पानी फिर सकता है।
— BCCI (@BCCI) November 25, 2023
ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा नुकसान
अगर आज के मुकाबले में बारिश होती, है तो ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा नुकसान होने वाला है। भारत पहले ही इस सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर चुका है। ऐसे में भारत अगर सिर्फ 2 मुकाबला अपने नाम कर लेता है, तो सीरीज पर कब्जा कर लेगा। अगर आज बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए अगला तीनों मुकाबला नॉकआउट होगा। सीरीज पर कब्जा करने के लिए तीनों मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को आज के मुकाबले में बारिश गहरा घाव दे सकती है।
All smiles in Trivandrum 😃 as #TeamIndia gear up for the 2⃣nd T20I 👌👌#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4a7BGESsD2
— BCCI (@BCCI) November 25, 2023
कप्तानी में भी चमके सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने पहले मुकाबले में खूब धूम मचाया था। सूर्या ने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में भारत को रिकॉर्ड जीत दिलाया था। भारत ने पहली बार टी20 में इतना बड़ा स्कोर चेज किया था। ऐसे में सूर्या से टीम की उम्मीद काफी बढ़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर सूर्या ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे, तो वह टी20 फॉर्मेट के परमानेंट कप्तान बन सकते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.